झाड़ियों में ले जा कर नाबालिग का रेप कर रहा था बदमाश, युवती चिल्लाई तो पहुंच गए लोग, भाग गया दरिंदा
Tuesday, Oct 07, 2025-08:39 PM (IST)

रीवा: गढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार (7 अक्टूबर) को एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुबह करीब 10 बजे स्कूल जा रही थी। सुनसान रास्ते पर घात लगाए बैठे इरफान ने साइकिल सहित उसे धक्का देकर गिराया और मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया। वहां उसने मारपीट कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसने मदद मांगी। आरोपी भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।पीड़िता ने बताया कि इरफान लंबे समय से उसका पीछा करता था और छेड़खानी करता था। डर के कारण उसने यह बात घरवालों को नहीं बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।