बैतूल में चौकी की सीढ़ियों से गिरे हेड कांस्टेबल,अस्पताल में हुई मौत

Sunday, Oct 06, 2024-02:21 PM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को पुलिस चौकी में सीढ़ियों से एक हेड कांस्टेबल गिर गए थे, आपको बता दें कि रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंवरलाल शनिवार की शाम को  पाथाखेड़ा चौकी गए थे। यहां पर सीढ़ियों से उतरते समय गिर गए चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी उनको तुरंत अस्पताल ले गए।

यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया यहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए थे, एसडीओपी शालिनी परस्ते ने जिला अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मी के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को वेलफेयर फंड से तात्कालिक सहायता के रूप में एक लाख रुपए की नगद राशि दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News