indore crime: 5 हजार की रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक जयवंत यादव गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
Tuesday, Jan 03, 2023-06:48 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): लोकायुक्त इंदौर ने रिश्वत के मामले में आरोपी प्रधान आरक्षक जयवंत यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी सांवेर थाने में पदस्थ था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे मनोज चौहान और अन्य के विरुद्ध पुलिस थाना सांवेर में अपराध क्रमांक 588 /22 धारा 380 .457 IPC पंजीबद्ध किया गया था | उक्त अपराध में जमानत के लिए आवेदक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जयवंत सिंह यादव से मिला था। आवेदक के बेटे के साथ मारपीट न करने और जल्दी चालान लगाने के एवज़ में 10 हज़ार रुपये रिश्वत की मांगी गई।
जिसके बाद प्रधान आरक्षक को इंदौर लोकायुक्त ने 5 हजार की घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं सत्यापन के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आज थाना परिसर में आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ धारा 7 भ्रनिअ के प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की गई है।