मासूम की हत्या व रेप के मामले पर गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक ने शिवराज को लिखा पत्र

Monday, Jun 01, 2020-04:59 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में हुई जघन्य घटना के बाद महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने एक शिगूफा छोड़ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 5 जून के बाद वह संबंधित थाना नोगांव पुलिस थाने का घेराव करेंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस को चेतावनी दी कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के वनगांय में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में यदि 5 जून तक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो वह स्वयं नौगांव थाने का घेराव करेंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि वनगाय गांव में पांच साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। इस मामलें को लेकर छतरपुर-सागर आईजी अनिल शर्मा नोगाव के वनगाये पहुंचे, 5 साल की मासूम के साथ रेप कर हत्या का मामला पर उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News