मध्यप्रदेश में आज हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

8/8/2019 11:02:52 AM

भाेपाल: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह से शुरु हुई बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। भाेपाल में रात साढे आठ बजे तक 1.4 सेमी बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में करीब 4 इंच बारिश हाे गई। माैसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे उत्तरी ओडिशा एवं प. बंगाल के समुद्र तट पर सीजन का सबसे स्ट्रांग मानसूनी सिस्टम बना है। मौसम विभाग में प्रदेश में बारिश भारी होने के आसार बताए हैं जिसके चलते भाेपाल, हाेशंगाबाद, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलाें में गुरुवार को बारिश का रेड अलर्ट  जारी किया गया है। यहां 6 से 7 सेमी तक बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।

PunjabKesari

उफान पर नदी-नाले
सीहाेर और भाेपाल के कैचमेंट एरिया में गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश हाे रही है। माैसम केंद्र ने भाेपाल, सीहाेर में गुरुवार काे भारी बारिश की चेतावनी दी है। पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एवं एक्सपर्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अब तालाब फुल टैंक 1666.80 फीट हाेने में सिर्फ 2.60 फीट बाकी है। यदि 48 घंटे में इसके कैचमेंट एरिया यानी सीहाेर-भाेपाल में 6-7 इंच बारिश तेजी से होती है तो तालाब फुल टैंक लेवल पर आ जाएगा।

PunjabKesari

इन जिलों में होगी भारी बारिश
भोपाल, सीहाेर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, हाेशंगाबाद, हरदा, बैतूल, गुना, अशाेकनगर, अनूपपुर, डिंडाेरी, उमरिया, शहडाेल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमाेह, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसाैर, श्याेपुरकलां, अलीराजपुरा, झाबुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News