हीरा नगर चुनावी विवाद: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सहित 5 कांग्रेसियों पर प्रकरण दर्ज
Thursday, Jul 07, 2022-12:44 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में भले ही कांग्रेस और बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाकर स्वस्थ माहौल में चुनाव लड़ने का संदेश दिया था लेकिन वोटिंग के अंतिम घंटे में विधानसभा 2 के वार्ड 22 में आखिरकार बड़ा विवाद सामने आ ही गया। जिसके बाद देर रात को हीरा नगर पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया समेत 5 कांग्रेसियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बता दें कि मतदान की समाप्ति के अंतिम दौर में कुछ महिलाओं ने बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे पर अभद्र व्यवहार का मामला उठाया। हालांकि, एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नजदीकी वार्ड 20 के बीजेपी पार्षद कार्यालय में तोड़ फोड़ मचाई थी और इसी को लेकर मतदान वाले दिन महिलाओं का आरोप बीजेपी का पलटवार माना जा रहा था। वही जब बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे अपनी कार में सवार होकर वापस लौटने लगे तो उनकी कार रोककर महिलाओं ने उन्हें चप्पल दिखाई और कुछ लोगों ने कार में तोड़फोड़ मचाई।
इसके बाद से ही मामला गरमाया और बीजेपी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम हीरा नगर थाना क्षेत्र में एकत्रित हो गया और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा जिसमें कई लोग घायल भी हो गए। इधर, मामला बढ़ता देख बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं को मोर्चा संभालना पड़ा। बीजेपी मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मौके पर पहुंचे। वही बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने कार्यकर्ताओं को समझाईश देकर मामले को सुलझाने की कोशिश की वही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा।
बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे ने कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया और आरोप लगाया उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। वही मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही देर कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया समेत 5 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, इस मामले को राजनीतिक विवाद भले ही बताया जा रहा हो लेकिन आने वाले समय मे विवाद व्यक्तिगत रूप भी लेने का अंदेशा है। ऐसे में पुलिस की नजर पूरे मामले पर बनी हुई है।