बैटरी के विस्फोट से बच्चे का हाथ हुआ धड़ से अलग, पढ़िए यह दिल दहलाने वाला मामला

12/22/2018 2:01:34 PM

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां टॉर्च की बैटरी ने बम का रूप ले लिया। बैटरी के विस्फोट की वजह से जहां 6 साल के बच्चे के हाथ के चिथड़े उड़ गए, वहीं उसके पिता भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।  दोनों को पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को गंभीर हालत में रीवा रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesariघटना पन्ना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित दमचूआ गांव की है। यहां एक बच्चे ने खेल-खेल में टॉर्च की बैटरी को आग में डाल दिया।  कुछ देर बाद बैटरी में इतना तेज विस्फोट हुआ कि आग के पास मौजूद बच्चे के हाथ का धड़ से अलग हो गया। इस घटना में बच्चे के पिता अखिलेश वर्मा भी गंभीर रूप से झुलस गए।

PunjabKesari


घटना के बाद परिजनों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे के हाथ की सर्जरी की लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसकी वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं थोड़ी सी लापरवाही की वजह से हुई इस घटना ने लोगों को एक बार फिर बच्चों के क्रियाकलापों पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News