CG News: स्कूली बच्चों से भरी में अचानक लगी आग, 30 से ज्यादा बच्चे थे सवार

4/13/2024 6:57:19 PM

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार को बच्चों से भरी स्कूली बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। बस में धुंआ निकले ही बच्चों में अफरातफरी मच गई। बस के इंजन से धुंआ देखते ही ड्राइवर ने बीच सड़क पर बस रोक दी और कंडक्टर की मदद से जल्द से जल्द सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। फायर वाटर एक्साटिंग्विशर की मदद से आग को काबू किया। फायरबिग्रेड भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।

जानकारी के मुताबिक, शहर के प्राइवेट अशोक पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम होने वाला है। इसके लिए बच्चों को पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित ऑडोटोरियम में रिहर्सल के लिए ले जाया जा रहा था। बस जैसे ही मां भुवनेश्वरी टॉकीज के पास पहुंची बस के इंजन से जोरदार धुंआ निकालने लगा और स्कूल बस में आग लग गई। बस में आग लगने की जानकारी लगते ही नगर के मेन रोड में हड़कंप मच गया। बस रुकते ही शहर के सबसे प्रमुख मार्ग होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। फिर बच्चों को दूसरी बस से ले जाया गया। स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन ने बताया की शॉर्ट सर्किट के कारण बस से धुआं निकलने लगा था। सभी बच्चे सुरक्षित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News