अरे छोड़ो यार... बंद कमरे में अमित शाह से मुलाकात पर बोले नरेंद्र तोमर, MP की सियासत में हलचल तेज
Saturday, Nov 01, 2025-05:37 PM (IST)
भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों एक ही खबर पर सिमट गई है - विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात। दिल्ली में हुई इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
कई राजनीतिक विश्लेषक इसे भाजपा के भीतर नए समीकरणों और आगामी निर्णयों की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं।
दिल्ली से लौटे तोमर, बोले— “अरे छोड़ो यार…”
दिल्ली से लौटने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे अमित शाह के साथ हुई मुलाकात पर सवाल पूछा, तो तोमर ने मुस्कराते हुए सिर्फ इतना
कहा -
“अरे छोड़ो यार...”
इतना कहकर वे अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए। उनके इस जवाब ने राजनीतिक अटकलों को और तेज कर दिया है।
सियासी गलियारों में चर्चा तेज
पार्टी के अंदर अब इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
कुछ नेता इसे सिंधिया-तोमर गुट के बीच बढ़ते मतभेद से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद या निगम-मंडलों की आगामी नियुक्तियों से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर पार्टी स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
विकास कार्यों पर बोले तोमर
मुलाकात पर तोमर ने भले कुछ न कहा हो, लेकिन कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के विकास कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की।
उन्होंने कहा कि
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार लगातार विकास के नए आयाम गढ़ रही है। तोमर ने अपने कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं का भी ज़िक्र किया और कहा कि मौजूदा सरकार उन्हें तेजी से आगे बढ़ा रही है।
अब सबकी निगाहें दिल्ली पर
अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर की यह चर्चित मुलाकात भाजपा के भीतर चल रही रणनीतिक बैठकों और संभावित फेरबदल की अटकलों को और हवा दे रही है। अब सबकी निगाहें दिल्ली की अगली सियासी हलचल पर टिकी हैं।

