इंदौर विवादित बयान पर कैलाश विजयवर्गीय से हाइकमान भी नाखुश, दिल्ली तलब
Sunday, Jan 04, 2026-11:20 PM (IST)
(भोपाल): मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक विवादित बयान इस समय प्रदेश और देश में गूंज रहा है। इस बयान के बाद कैलाश की जमकर किरकिरी हो रही है। आज भी दिन भर कांग्रेस ने कैलास के इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। कैलाश विरोधियों के साथ ही अब अपनों के निशाने पर भी आ गए हैं।
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर अब दिल्ली से शिकंजा कसा गया है। जानकारी के मुताबिक संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पार्टी नेताओं को चुप रहने और आमजन की समस्याएं सुनने की सख्त हिदायत दी है।
बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक बुलाकर पार्टी नेताओं पर शिकंजा कसते हुए उन्हें चुप रहने लोगों की समस्याएं सुनने को कहा है। वैसे बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल नहीं हुए लेकिन जानकारी ये है कि उनको दिल्ली तलब किया गया है।
हितानंद शर्मा ने इंदौर में भाजपा दफ्तर में बैठक की है, जिसमें महापौर भार्गव, एमआइसी सदस्य अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। नेताओं को अनावश्यक बयानों पर चुप रहने के निर्देश दिए गए हैं। संगठन महामंत्री इस पर सख्ती से पालन करने को कहा है। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की इस अहम बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल नहीं हुए। पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है। गौर करने वाली बात है कि इंदौर दूषित पानी मौतों के मामले में बीजेपी नेताओं के बयानों ने सरकार और पार्टी की खासी किरकिरी कराई है। इसी को लेकर संगठन ने सख्त रुख अपनाया है।

