‘भविष्य में ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा’ कलेक्टर को मुक्का दिखाने वाले भाजपा विधायक को हाईकमान की चेतावनी

Friday, Aug 29, 2025-08:59 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने शुक्रवार को अपने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को उर्वरक की कमी को लेकर हुए हंगामे के दौरान भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से विवाद के बाद कड़ी चेतावनी जारी की। यह घटना 27 अगस्त को हुई थी और इस विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुशवाह को दिन में पार्टी कार्यालय बुलाया गया और कड़ी चेतावनी दी गई।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, "कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें बताया गया है कि उनका व्यवहार पार्टी लाइन के विरुद्ध है। भविष्य में ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा।"

27 अगस्त को, कुशवाह कई प्रदर्शनकारियों के साथ भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव के सरकारी आवास के बाहर उर्वरक मुद्दे के समाधान की मांग को लेकर एकत्र हुए थे। जब प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गए और नारे लगाने लगे तो कलेक्टर मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों को गेट बंद करने का निर्देश दिया, जिसके बाद उनके और कुशवाहा के बीच तीखी बहस हुई।

PunjabKesari

वीडियो क्लिप में कुशवाहा गेट को धक्का देकर खोलने की कोशिश करते और कलेक्टर से किसानों की समस्याएं सुनने का अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं। इस पर, श्रीवास्तव ने कथित तौर पर विधायक की ओर उंगली उठाई और उन्हें अपनी 'औकात' में रहने को कहा। विधायक ने जवाब में कलेक्टर को मुक्का मारने की कोशिश की और कहा, "तुम मुझे नहीं जानते"। कलेक्टर ने कहा, "मैं रेत की चोरी नहीं होने दूंगा," जिस पर विधायक ने उन्हें "सबसे बड़ा चोर" करार दिया। इस तीखी बहस के बीच, सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को एक-दूसरे से दूर रखने के लिए कड़ी मशक्कत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News