हाईकोर्ट का भाजपा को बड़ा झटका, विधायक का निर्वाचन किया शून्य
Thursday, Dec 08, 2022-11:43 AM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा का एक विधायक कम हो गया। मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर मुख्यपीठ ने खरगापुर से राहुल लोधी लोधी का 2018 में हुआ निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया। पराजित प्रत्याशी चंदा देवी गौर की चुनाव याचिका पर यह फैसला आया।
जस्टिस नंदिता दुबे की एकलपीठ ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी ने प्रक्रिया के विपरीत जाकर लोधी का नामांकन पत्र मंजूर किया। इसलिए यह प्रक्रिया शून्य है। कोर्ट ने इस अनियमितता के लिए रिटर्निंग ऑफिसर रहीं वंदना राजपूत पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कोर्ट ने कहा कि भविष्य में राजपूत को इस प्रकार की कोई जिम्मेदारी न सौंपी जाए।