तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Wednesday, Jan 08, 2020-02:29 PM (IST)

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भोपाल इंदौर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला असप्ताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुचीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है।

PunjabKesari

भोपाल इंदौर मार्ग पर ग्राम तकीपुर के पास एक तेज रफ्तार वेगेनार कार अनियंत्रित होकर पलटी खाकर खंती में जा गिरी। जिसमें तीन पुरुषों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। मृतकों में राजेन्द्र चौहान,सतीश चौहान,सहित एक अन्य पुरूष शामिल है, जबकि तीन लोग घायल हो गए यह सभी लोग भोपाल के इमामबाड़ा के निवासी बताए जा रहे है जो भोपाल से सीहोर रिशेतदारी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News