मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों का विरोध, हिंदू जागरण मंच ने की जल्द हटाने की मांग

Saturday, Jan 29, 2022-08:14 PM (IST)

शाजापुर(सुनील गोयल): शाजापुर में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग की और कहा कि मस्जिदों पर अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर से तीव्र गति की ध्वनि निकलती है जिससे रहवासियों को काफी परेशानी होती है और हमारे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस्लामिक देशों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है लेकिन हमारे देश में मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध नहीं है। जल्द ही इन पर प्रतिबंध लगाए जाए और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाए।
PunjabKesari

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं ने भारत माता वंदे मातरम के नारे भी लगाए और जल्द ही मुख्यमंत्री से इन अवैध स्पीकर को प्रतिबंध लगाने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News