जब तक हिंदुओं के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा, हम देश के लिए समर्पित रहेंगे- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Friday, Nov 29, 2024-07:16 PM (IST)

निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे) : मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता पदयात्रा का आज भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में समापन हुआ। रामराजा सरकार मंदिर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भगवान रामराजा सरकार की पूजा अर्चना और दर्शन के उपरांत अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा का समापन किया, वही ओरछा में धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि साल 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे। ये यात्रा वृंदावन से लेकर दिल्ली तक होगी।

PunjabKesari

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा इस देश की सबसे बड़ी बीमारी जात-पात भेदभाव और छुआछूत के नाम पर जो राजनीतिक रोटियां सेकी जाती हैं, हिंदुओं को लड़वाया जाता है, हिंदुओं को कमजोर किया जाता है, हिंदू बहन बेटी पर अत्याचार किया जाता है।

PunjabKesari

उनकी इज्जत को लूटा जाता है, उसके लिए अब हम सड़कों पर उतरते रहेंगे, जब तक देश एक नहीं होगा, जब तक सब हिंदू एक नहीं हो जाते, जब तक भगवा ध्वज नहीं लहराएगा जाएगा, जब तक हिंदू पूर्ण रूप से नहीं जागेगा, जब तक हिंदुओं के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा, तब तक हम इस देश के लिए आगे अपने आप को समर्पित करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News