मंत्रिमंडल की शपथ से पहले हीरालाल का बयान, कही ये बड़ी बात
Monday, Dec 24, 2018-06:01 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस के आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। हीरालाल ने कहा है कि, 'चुनाव से पहले कमलनाथ ने उनसे सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में शामिल करने का वादा किया था। उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए की प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने में आदिवासियों ने कितना योगदान दिया है।' गौरतलब है कि, दो दिन पहले यह खबर आई थी कि, विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने लोगों को मंत्री पद नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद सोमवार को आदिवासी नेता हीरालाल अलावा का यह बयान आया है।
बता दें कि, कमलनाथ ने हीरालाल को मनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस की सीट पर उतारा था। उन्होंने बीजेपी की बडी नेत्री और शिवराज सरकार में मंत्री रहीं रंजना बघेल को हराया था। हीरालाल ने कहा है कि, 'कमलनाथ ने चुनाव से पहले प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व देने का वादा किया था। लेकिन अब कुछ और ही खबरें आ रही हैं।' अलावा ने कहा कि, 'अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करेंगे।'