बाबा महाकाल दरबार में होलिका दहन के बाद शुरू हुई होली, गुलाल से श्रंगार कर की गई कोरोना मुक्ति की प्रार्थना

Monday, Mar 29, 2021-09:56 AM (IST)

उज्जैन: उज्जैन में रविवार को देर शाम होलिका दहन का आयोजन किया गया। इंदौर के राजबाड़ा में भी 250 पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। महाकाल नगरी उज्जैन में कंडों की होलिका जलाई गई। इस बीच बाबा महाकाल के दर पर रंग गुलाल उड़ाए गए। वहीं महाकाल का गुलाल से श्रंगार कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।  

PunjabKesari, Holi, Holika, Rangotsav, Ujjain, Baba mahakal Darbar, Madhya Pradesh

बताया जाता है कि उज्जैन में किसी भी त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल मंदिर के दर से ही होती है। इसी को देखते हुए रविवार को देर शाम होलिका का दहन किया गया औऱ होली की शुरुआत की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News