गृहमंत्री का ऐलान- सुरक्षा के लिए महिलाओं को स्मार्टफोन देगी कमलनाथ सरकार

3/9/2019 3:43:46 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में किसानों, कर्मचारियों और युवाओं के बाद अब महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने फैसला किया है कि वह महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्द ही स्मार्ट फोन बांटेगी। गृहमंत्री बाला बच्चन ने खुद यह ऐलान किया है। बच्चन ने कहा है कि 'हमारी सरकार बहुत जल्द 17 से 45 साल की महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें स्मार्ट फोन वितरित करेगी, ताकि विषम परिस्थिति में बटन दबाने के कुछ ही देर में पुलिस पहुंच सकेगी।'

 

PunjabKesari


17 से 45 साल की महिलाओं को दिए जाएंगे स्मार्टफोन
दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सेंधवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये बाते कही। बच्चन ने कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में माता-बहनों के बीच आने का मौका मिला, मैं खुशकिस्मत हूं। हमारी सरकार ने चुनाव के समय माता-बहनों की सुरक्षा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था का वचन दिया था। गृह विभाग मेरे पास है। प्रदेश का कानून हमेशा माता-बहनों की सुरक्षा में तैनात रहेगा। हमारी सरकार बहुत जल्द 17 से 45 साल की महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें स्मार्ट फोन वितरित करेगी, ताकि विषम परिस्थिति में बटन दबाने के कुछ ही देर में पुलिस पहुंच सकेगी।'

 

PunjabKesari

 

बच्चन ने कहा कि 'इस स्मार्ट फोन में पूरा सिस्टम रहेगा। जहां भी माता-बहनों को लगेगा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उसका उपयोग करते ही कानून आपके पास पहुंचेगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। कई माता-बहनें जो स्व-सहायता समूह के माध्यम से काम कर रही हैं, उनके कर्ज को भी जल्द माफ किया जाएगा। बेटियों की शादी के लिए कन्यादान योजना के तहत 51 हजार की राशि देना शुरू हो गया है।सरकार जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेगी।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News