सिंधिया के क्षेत्र में बिजली,पानी से महरूम महिलाओं ने किया Highway जाम,महिला पुलिसकर्मी का पकड़ा गिरेबान
Wednesday, Dec 24, 2025-08:18 PM (IST)
गुना(मिसबाह नूर): गुना शहर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित भगवती नगर और कृष्णा कॉलोनी के रहवासियों का धैर्य बुधवार को जवाब दे गया। बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे इन क्षेत्रों के लोगों, विशेषकर महिलाओं ने नेशनल हाईवे स्थित सकतपुर पुलिया पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण हाईवे के दोनों ओर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें एंबुलेंस और एयरफोर्स के अधिकारियों सहित सैकड़ों यात्री फंसे रहे।

कॉलोनी की महिलाएं अपनी परेशानी सुनाते-सुनाते इतनी आक्रोशित हो गईं कि उन्होंने एक महिला पुलिस कर्मी की गिरेबान तक पकड़ ली। हालांकि महिला पुलिसकर्मी अपनी सहनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें समझाईश देती नजर आई।
विधायक पन्नालाल और सांसद सिंधिया तक को दे चुके हैं आवेदन
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आक्रोश स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के प्रति साफ नजर आया। रहवासियों ने बताया कि वे अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर, विधायक पन्नालाल शाक्य और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तक को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। महिलाओं ने तीखे स्वर में कहा कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने तो कॉलोनी में आ जाते हैं, लेकिन जब सुविधा की बात आती है, तो बिजली कंपनी इसे 'अवैध कॉलोनी' बताकर पल्ला झाड़ लेती है। करीब 8 वर्ष पहले विकसित हुई इस कॉलोनी में 50 से 60 घर हैं।
बिन बिजली, पानी जिंदगी हुई मुश्किल
रहवासियों का कहना है कि पूरी कॉलोनी में अंधेरा पसरा रहता है, जिसका फायदा उठाकर अपराधी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोग बिजली के खंभों के लिए पैसा देने को तैयार हैं, फिर भी विभाग सहयोग नहीं कर रहा है। सड़क और पानी की स्थिति भी बदतर बनी हुई है, जिससे जनजीवन नरक के समान हो गया है। चक्काजाम के कारण हाईवे पर यूपी और इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिसे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता दिलाकर रवाना किया।
जाम की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें एयरफोर्स के अधिकारी भी काफी देर तक फंसे रहे। सूचना मिलते ही कैंट टीआई अनूप कुमार भार्गव और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने रहवासियों को समझाया कि हाईवे जाम करना नियम विरुद्ध है और इस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे। प्रशासनिक आश्वासन के बाद रहवासी सड़क से हटे और यातायात सुचारू हो सका।

