गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया शहर की गलियों में किया पैदल भृमण, लोगों से डोर टू डोर जाकर की मुलाकात

Sunday, May 22, 2022-07:30 PM (IST)

दतिया(नवल यादव): मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा दतिया शहर के वार्डों में डोर-टू-डोर संपर्क के लिए निकले। इस दौरान गृहमंत्री अकेले ही पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड की गलियों में घूमे। उन्होंने स्थानीय निवासियों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना।

PunjabKesari

गृहमंत्री को गलियों में देखकर आमजन ने अपनी समस्याएं भी बताई। इस पर गृहमंत्री ने मौके पर ही निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर निर्देश भी दिए। बता दें कि गत 14 जनवरी से गृहमंत्री ने डोर-टू-डोर संपर्क करने की पहल की थी। जिसके बाद से लगातर वह आम जन से संपर्क करने उनके द्वार पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News