हिंदूवादी नेता के घर भोजन करने जाएंगे MP के गृहमंत्री, AIMIM ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

Friday, Dec 16, 2022-04:43 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दिकी): मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खंडवा दौरे से पहले ही उनके कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन कि मध्य प्रदेश यूनिट के टि्वटर हैंडल से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कार्यक्रम का लेटर पोस्ट कर लिखा गया कि वह पुलिस के सामने आधे घंटे में मुसलमानों से निपट लेने की धमकी देने वाले हिंदू नेता के घर भोजन करने जाएंगे। इसे मुस्लिमों का नरसंहार करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन बताया गया हैं। ट्वीट में यह भी लिखा है कि यह संविधान और लोकतंत्र पर काला धब्बा है। मुस्लिमों के साथ बड़ा अन्याय है। इस ट्वीट को एम आई एम के हैंडल से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग भी किया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News