गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग की समीक्षा बैठक ली, इन अधिकारियों को लगाई फटकार

Monday, May 16, 2022-04:38 PM (IST)

रायपुर (शिवम दुबे): राजधानी रायपुर में PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक ली। मीटिंग के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने अपने विभागीय अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर की है। गृह मंत्री ने कहा है कि अभी तक हुई लापरवाहियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

विभागीय कामों पर चर्चा: गृह मंत्री

बैठक के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू (Minister Tamradhwaj Sahu) ने कहा कि मंत्रालय में सिर्फ सचिव और चीफ इंजीनियर से चर्चा होती है। नीचे तबके के फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी से चर्चा नहीं हो पाती है। इसलिए यह समीक्षा बैठक बुलाकर विभाग के कामों की समीक्षा की है। बैठक में कैसे बेहतर काम किया जा सकता है, इसपर चर्चा की गई है। इसके साथ ही अधूरे सड़कों को भी पूरा करने के लिए दिए निर्देश दिए गए हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News