रायसेन में पिकअप वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

Thursday, Oct 10, 2024-12:23 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना सिलवानी सियरमऊ मार्ग पर पुराना पानी नदी के पास पिकअप लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर तीनों सवार गिरकर घायल हो गए। वहीं पिकअप वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, एक महिला को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। सिलवानी थाने के टीआई डीपी सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाइक का चालक शिवराज सिंह आदिवासी पिता रणधीर आदिवासी उम्र 29 साल निवासी नगझिरी सियरमऊ से अपनी बड़ी मम्मी संतोषरानी पति रतन सिंह और मंझली भाभी इमरतीबाई पति श्यामलाल को लेकर चिचौली सिलवानी की ओर आ रहा था।

तभी सिलवानी की ओर से आ रही सफेद रंग की पिकअप बोलेरो जिस में पीछे ट्रॉली टोजन कर ले जा रहा था। पुराना पानी नदी के पास दोनों वाहनों की दोपहर डेढ़ बजे आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों गिरकर घायल हो गए। मौके से पिकअप बोलेरो वाहन के ड्राइवर द्वारा बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद संतोषरानी पति रतन सिंह उम्र 60 साल को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesariवहीं इमरतीबाई पति श्यामलाल उम्र 40 साल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। सिलवानी थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि फरियादी शिवराज सिंह आदिवासी की रिपोर्ट पर सफेद रंग की पिकअप बोलेरो जो ट्राली को टोजन किए हुए था। जानकारी देने पर पुलिस द्वारा टोल प्लाजा सिलवानी से सीसीटीवी कैमरे के फुटैज के आधार पर पिकअप बोलरो वाहन जो कि टोल प्लाजा से दोपहर के समय क्रास हुई थी। इसी आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News