Video: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑक्सीजन न मिलने से नवजात की हुई मौत

2/13/2019 2:50:57 PM

निवाड़ी: हाल ही में सागर मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर न होने व डॉक्टर के वेंटिलेटर के लिए करोड़ो रूपए खर्च होने के संवेदनहीन बयान के बाद सुविधाओं की कमी के चलते नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। जहां समय पर आक्सीजन न मिल पाने से नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने निवाड़ी पुलिस थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश सरकार के वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह के गृह जिले व प्रदेश के नव गठित जिले निवाड़ी के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी देखने को मिली। जननी एक्सप्रेस की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसको लेकर परिजनों ने कोतवाली में जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की है। परिजनों का आरोप है की नवजात की तबियत बिगड़ने के बाद जननी एक्सप्रेस करीब 3 घण्टे लेट पहुंची और जब पहुंची भी तो जननी के अंदर लगे ऑक्सीजन मॉस्क की वॉल लीक होने से बच्चे को आक्सीजन नहीं मिल सकी। जिसके कारण शिशु की मौत हो गई अपने नवजात शिशु की मौत हो गई। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News