Nal Jal Yojana: दूषित पानी ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की समस्या, बीमारी फैलने का तेजी से बढ़ा खतरा

Sunday, Apr 16, 2023-11:43 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले का नौगांव नगर (Nowgong City) लगभग 1 लाख की आबादी वाला है। जहां नगर में रोजाना 46 लाख लीटर पानी की सप्लाई होती है। करीब 8 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नगर को 36 करोड़ की लागत वाली नल जल योजना (Nal Jal Yojana MP) की सौगात दी थी। जो वर्तमान में जैसे डगमगाने लगी है। दरअसल योजना के तहत जो पानी नालों में सप्लाई किया जा रहा है, वह गंदा और दूषित होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बताया गया है कि जब से नलजल योजना के ठेकेदार ने सप्लाई का कार्य नगर पालिका को सौंपा है, तब से नलों में दूषित पानी आ रहा है। इतना ही नहीं इस पानी में कीड़े भी निकल रहे हैं। नगरवासी शशिकांत, ताहिर, गोलू, रीना, आशीष नायक, सूरज नामदेव, नफीसा आदि ने बताया कि नगरपालिका शुद्ध पेयजल देने के नाम पर 150 रुपए जलकर वसूल रही है उसके बावजूद दूषित पानी दिया जा रहा है।

योजना में लगा पलीता! 

साल 2015-16 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस योजना की सौगात थी। जिसके निर्माण और 5 साल तक रख-रखाव के साथ शुद्ध जल सप्लाई की जिम्मेदारी बानको प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी (Bioco Private Limited Company) ग्वालियर और KG डेवलॉपर्स भोपाल को दी गई थी। उक्त दोनों कंपनियों की देखरेख में योजना का लाभ लोगों को मिला। फिल्टर प्लांट पर 24 घंटे 1 दर्जन कर्मचारी काम करते थे, जिससे जल सप्लाई निर्बाध रूप से होती रही। लेकिन कंपनी का अनुबंध खत्म होने के बाद 31 मार्च 2023 को जैसे ही जल सप्लाई का कार्य नगर पालिका के पास आया वैसे ही व्यवस्था गड़बड़ा गई है। बताया गया है कि प्लांट पर मौजूद नपाकर्मी बिना किसी मापदंड के पानी में ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी मिला रहे हैं। नदी से आने वाला पानी फिल्टर प्लांट के एक कुंए में आता है, जहां जल को शुद्ध करने का कार्य किया जाता है, लेकिन इन दिनों ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

नौगांव मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दिया ठीक करवाने का आश्वासन 

वहीं इस पूसे मामले में नौगांव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविन्द्र पटेल का कहना है कि दूषित पानी पीने से पेट संबंधी बीमारियां होने की आशंका है, उल्टी, दस्त, डायरिया जैसी बीमारी इसे पीने से हो सकती हैं। जल सभापति और पार्षद श्यामसुंदर अरजरिया का कहना है कि नगर से कुछ लोगों के फोन आये हैं, कि पानी खराब आ रहा है। शीघ्र ही इस बारे में सीएमओ और उपयंत्री से बात कर समस्या का निराकरण किया जाएगा। नौगांव मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीतू सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा फिल्टर प्लांट का निरिक्षण किया गया, झूला खराब है जिसके लिए मैकेनिक को बुलाया गया है। शीघ्र ही लैब संचालक की व्यवस्था की जाएगी। कहीं पर पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से दूषित पानी आ रहा होगा, उसको दिखवाकर ठीक करवाते हैं।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News