हर घर तिरंगा अभियान के तहत भैरूंदा में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, हजारों की संख्या में बच्चे, बूढ़े और जवान हुए शामिल

Tuesday, Aug 15, 2023-09:57 AM (IST)

बुधनी(अमित शर्मा): स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार 13 अगस्त से 15 अगस्त तीन दिवसीय हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। इस अभियान का एक ही मकसद है जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना एवं राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना। इसी के तहत बुधनी के भैरुंदा में प्रशासनिक, कर्मचारी/अधिकारी, राजनेता, शासकीय/अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से भव्य विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
PunjabKesari

यह यात्रा सीएम राइस स्कूल से प्रारंभ होकर शास्त्री स्कूल, मिलन गार्डन, इंदौर रोड, दुर्गा मंदिर चौराहा, बस स्टैंड, होते हुए कृषक संगोष्ठी भवन पहुंची, तिरंगा यात्रा में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था, डीजे पर राष्ट्रीय गीत ओर भारत माता के जयकारों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते, गर्व से चलते नजर आए।

PunjabKesari

वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने यात्रा के लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। तो वही भेरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि अमृत उत्सव के अंतर्गत लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना हो, इस उद्देश्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News