सगाई टूटने से आहत युवक ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- बेज्जती का चुन चुन कर बदला लेना पापा

Thursday, Jul 27, 2023-06:44 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में एक 18 साल के युवक ने सगाई टूटने पर खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने  सगाई टूटने से आहत होकर जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। युवक आगर मालवा का रहने वाला था। जिसे देर रात अस्पताल से रेफर कर उज्जैन भेजा था इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक ने 2 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है।

PunjabKesari

ये लिखा सुसाइड नोट

सगाई टूटने से आहत होकर युवक तूफान विश्वकर्मा ने मां के लिए मिस यू लिखते हुए खुश रहने को कहा। बड़े भाई के नाम भी संदेश छोड़ा। साथ में अपने परिवार की बदनामी का जिक्र करते हुए लड़की वालों से चुन-चुन कर बेइज्जती का बदला लेने की बात लिखी है।

बताया जा रहा है कि आगर मालवा जिले के देवलिया में रहने वाले तूफान विश्वकर्मा ने मंगलवार देर रात 11:00 बजे जहर खाया था। परिवार के लोग उसे आगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। वहां से उज्जैन रेफर कर दिया गया था। उज्जैन जिला अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गई।

उज्जैन से बेटे को लेकर आए परिवार के लोगों ने बताया कि 1 महीने पहले तूफान की सगाई गुहाडीया में रहने वाली लड़की से हुई थी। सगाई के कुछ दिन बाद ही लड़की के परिवार वालों ने आगर में घर खरीदने की बात कही। तूफान के पिता ने उनसे कहा कि हमारी हैसियत नहीं है इसके बाद उन्होंने जेवर वापस कर दिया व सगाई तोड़ दी। इसके बाद से ही तूफान तनाव में था इस बीच उसकी लड़की से बात भी हो रही थी। अचानक उसने ऐसा कदम उठा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News