सीहोर : थाने से कुछ दूरी पर ढाबे पर मामूली विवाद में तीन युवकों ने युवक का बीयर की बोतल से फोड़ा सिर, हालत गंभीर
Thursday, May 01, 2025-03:16 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर जिले के श्यामपुर में रात्रि को मामूली विवाद पर ढाबे पर एक बड़ा विवाद सामने आया है। कल रात्रि 11 बजे श्यामपुर में भोपाल रोड पर ढाबे पर मामूली विवाद पर एक युवक के गर्दन ओर सिर पर बीयर की बोतल से जान लेवा हमला हुआ है घायल व्यक्ति को भोपाल के तृप्ति हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घायल का नाम संजू तंवर है जो श्यामपुर का निवासी है। एक युवक लखन भाटी को भी हाथ में चोट आई है वो भी श्यामपुर का ही निवासी बताया जा रहा है। संजू तंवर को गंभीर चोट आई है। उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, मगर अभी तक इसमें अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सूत्रों का कहना है कि घटना स्थल श्यामपुर थाने से कुछ दूरी पर ही है। इसमें श्यामपुर थाने की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना के बाद ग्रामीणों ओर परिजनों द्वारा श्यामपुर हाइवे ओर थाने पर भी कुछ देर हंगामा किया, पुलिस की समझाइश के बाद भीड़ को शांत किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र के पास नागरिक सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित होगें। हमलावर का नाम दिलीप मीणा बताया जा रहा है जो पास के ही ग्राम मिततू खेड़ी का बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर पूरे श्यामपुर क्षेत्र में चर्चा हो रही है। लोगों द्वारा इसे श्यामपुर थाने की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है।