बेटे की चाहत में पति और ससुराल वालों ने दूधमुंही बच्ची समेत मां को घर से निकाला
Friday, Jan 28, 2022-08:07 PM (IST)

बुरहानपुर: ‘बेटा बेटी एक समान’ अकसर सुनने और दीवारों पर लिखा देखने को मिलता है लेकिन आज भी बहुत से लोग हैं जो लिंग में भेद करते हैं और बेटी होने पर मां और बच्चे से बुरा बर्ताव करते हैं। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी ऐसा ही देखने को मिला जहां बेटी पैदा होने पर पति और ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाल दिया। महिला अपनी 2 महीने की बेटी को गोद में लेकर एसपी दफ्तर पहुंची है और एस पी राहुल कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले बेटा चाह रहे थे लेकिन बेटी होने पर उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया। एसपी राहुल कुमार ने महिला को परिवार परामर्श केंद्र भेजा है।
जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा निवासी मालनबी का निकाह शहर के आदिलपुरा निवासी शोएब के साथ हुआ था। ससुराल वाले बेटा चाह रहे थे, लेकिन 2 महीने पहले मालन ने बेटी को जन्म दिया। इससे सास रशीदा बी और ससुर हमीद नाराज हो गए उन्होंने नवजात बच्ची के साथ मालनबी को घर से निकाल दिया। अब महिला दो महीने की बेटी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी राहुल कुमार के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची महिला को परिवार परामर्श केंद्र भेजा है।