MP News: अलग रह रही पत्नी पर शराबी पति ने कर दिया चाकू से हमला, हालत गंभीर
Sunday, Aug 04, 2024-10:51 AM (IST)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को एक महिला पर उसी के पति ने चाकू से हमला कर दिया घटना पलंदी चौराहा की है, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल महिला के देवर को सूचना दी इसके बाद महिला को अस्पताल लाया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतू तलैया की रहने वाली है और उसका पति अरुण बंशकार की शराब की लत से वह परेशान है और पलंदी चौराहा पर अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है।
शनिवार की रात को महिला का पति अरुण शराब पीकर महिला के किराए के मकान में पहुंचा और महिला पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल महिला के देवर को इसकी सूचना दी महिला का देवर तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गया।
महिला के देवर मंगल का कहना है कि उसका भाई शराब के नशे में भाभी के साथ मारपीट करता है पुलिस से कई बार शिकायत भी की गई है। लेकिन मारपीट उसने बंद नहीं कि आखिर में परेशान होकर भाभी अलग रहने लगी भाई रात में शराब के नशे में आया और भाभी पर हमला कर दिया और फिर भाग गया है, कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।