नीमच में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, पीछे छुपा है कौन सा राज?

Friday, Sep 05, 2025-11:45 AM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रिसाला मस्जिद क्षेत्र में गुरूवार देर रात को एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या उसी के पति ने की है। पति फरार है, वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है। यह वारदात रात करीब 10 बजे घटित हुई। गोली चलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। नदीम पिता इशहाक की शादी तीन साल पहले मंदसौर निवासी तरन्नुम से हुई थी। गोली चलने की बात पुलिस से छिपाई गई, मृतिका के सास छोटी मोहम्मद व उसका पति नदीम अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर गए, वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

इसके बाद पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगी तो मौके पर एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान पहुंचे और बारिकी से जांच की। घर को सील कर दिया गया। 
मृतक महिला के शव का परीक्षण करवाया गया है। मृतिका की सास ने गोली चलने की बात छिपाई, पहले बोला कि तरन्नुम सीढी से गिर गई है, इसके बाद ईद की सफाई के दौरान गोली चलने की बात बताई। एएसपी नवलसिंह सिसौदिया ने कहा कि जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी। 

PunjabKesariपत्नी के माता—पिता से पैसों की मांग

मृतिका के मामा और मौसा ने आरोप लगाया कि तरन्नुम की गोली मारकर हत्या की गई है। पति नदीम पांच लाख रूपए की मांग कर रहा था, पैसे नहीं देने पर वह तरन्नुम से विवाद कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News