मुझे दादा पर पूरा भरोसा: रामबाई, बसपा विधायक ने की कमलनाथ की तारीफ, क्या कांग्रेस में शामिल होगी रामबाई, कयासों ने पकड़ा जोर

Friday, May 12, 2023-05:35 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। दीपक जोशी, मेघा परमार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पथरिया से बसपा की दबंग विधायक रामबाई का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि बसपा विधायक रामबाई कांग्रेस में शामिल हो सकती है। दरअसल, अपनी बयानबाजी से हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बसपा विधायक रामबाई ने हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ की जमकर तारीफ की और उनपर विश्वास जताया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राजनीति में कब क्या हो जाए कहना मुश्किल होगा। हाल ही में पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ से प्रभावित होकर पूर्व सीएम के बेटे व दीपक जोशी और पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल हो चुके है। अब विधायक रामबाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से प्रभावित नजर आई। उन्होंने एक बयान में कहा कि मुझे कमलनाथ पर पूरा भरोसा है।

रामबाई ने कहा कि हमें कमलनाथ पर पूरा भरोसा है। उन्होंने महिलाओं को 15 सौ रुपए प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेंडर 5 सौ रु. में देने का वादा किया है। और मैं जितना कमलनाथ को जानती हूं मुझे उनपर भरोसा है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे अपना वादा जरूर पूरा करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस के किसी और नेता पर भरोसा नहीं कर सकती लेकिन यह वादा कमलनाथ दादा ने खुद किया है तो वे इसे पूरा भी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News