MP में फिर हुए IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
Wednesday, Nov 27, 2019-09:38 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। कमलनाथ सरकार ने पांच अफसरों स्थानांतरण किया किया गया है। CEW हरदा, 2014 बैच के लोकेश कुमार रामचंद्र को गुना का अपर कलेक्टर तो वहीं दिलीप कुमार यादव को हरदा का CEO बनाया गया है।
ये रही लिस्ट...