7 अगस्त तक लक्ष्य की पूर्ति नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

7/31/2018 5:33:00 PM

छतरपुर : कलेक्टर ने कृषि विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य रूप से 25 ग्रामों में चल रहे कृषि कल्याण अभियान के लक्ष्य की पूर्ति 7 अगस्त तक हर हालत में करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य की पूर्ति में लापरवाही बरती गई तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

कलेक्टर ने कहा कि नाडेप, कृत्रिम गर्भाधान और कृषि यंत्र हर हालत में वितरित किए जाएं। इसी तरह वानिकी पौधों के वितरण के लक्ष्य की पूर्ति भी शत प्रतिशत कर ली जाए। इस दौरान उपसंचालक कृषि ने विभागीय कार्यों की प्रगति के बारे में उपलब्धियों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से एक के बाद एक सवाल करके प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 7 अगस्त तक निर्धारित समय सीमा में हर हालत में लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News