संजय शुक्ला बोले- जीते तो खुद के खर्चे से बनाएंगे 5 फ्लाई ओवर, घोषणा पत्र में और किए कई वादे
6/30/2022 1:04:41 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने शहर विकास को लेकर अपना वचन पत्र जारी किया। उनके द्वारा शहर वासियों को कई सुविधाएं फ्री देने की घोषणा की गई। 500 स्क्वायर फीट के मकान के निर्माण के लिए लगने वाला नक्शा शुल्क फ्री कर दिया गया। वहीं नर्मदा का जल भी 500 लीटर तक फ्री कर दिया गया। आधे इंच के नर्मदा कनेक्शन का शुल्क भी नहीं लगेगा। उसके अलावा और भी घोषणाएं उनके द्वारा की गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि पांच फ्लाईओवर वह स्वयं और साथियों के सहयोग से बनाएंगे। इसके अलावा 20, 20 हजार रुपए की राशि कोरोना महामारी से पीड़ित गरीब परिवारों को देने की घोषणा की गई।
इंदौर में कांग्रेस के वचन पत्र को जारी करने के लिए पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख अलीम, इंदौर संभाग कि चुनाव प्रभारी एवं विधायक विजयलक्ष्मी साधो मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा सरकार और नगर निगम परिषद पर कई आरोप लगाए गए। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 2035 के मास्टर प्लान की बात कही जिसमें 35 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने की बात कही गई। साथ ही शहर की सड़कों का निर्माण घरों में निशुल्क जल पानी के संकट का समाधान स्वच्छता शुल्क में कमी स्मार्ट सिटी में मकान के पुनर्निर्माण की अनुमति देने में राहत देने के साथ ही बेटरमेंट टैक्स मतलब जो शहर की नई सड़कें बनती है उसका शुल्क स्थानीय लोगों से जो लिया जाता है। उसमें छूट देने की बात कही गई। नक्शा मंजूरी को आसान कालोनियों को मेंटेनेंस शुल्क से मुक्ति अवैध कालोनियों को वैध किए जाने जैसी बात कही गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हो तो अच्छा होगा, अंतिम निर्णय अमेरिकी अधिकारियों का है: जयशंकर

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचें: केंद्र ने राज्यों से कहा

Recommended News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी डबल डेकर बस, 3 दर्जन यात्री घायल

ब्यास नदी उफान पर, पंडोह डैम के पांचों गेट खोले

सारण जहरीली शराबकांड में मुख्य आरोपी रामानंद मांझी सहित 4 लोग गिरफ्तार, शराब पीने से 11 लोगों की गई थी जान

कोलकाता: विक्टोरिया मेमोरियल इलाके में ड्रोन का इस्तेमाल करने के आरोप में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार