CM बघेल की घोषणा पर अमल: चेटीचंड महोत्सव पर नगर निगम-नगर पालिका में रहेगा सामान्य अवकाश

Wednesday, Mar 22, 2023-01:27 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कुछ दिन पहले ही चेटीचंड महोत्सव पर राज्यभर में नगर निगम और नगरपालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की थी। घोषणा को देखते हुए 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार को चेटीचंड (चौतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के नगर-निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

23 मार्च को राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News