कमलनाथ बोले-10 सालों में भाजपा ने मध्य प्रदेश को सबसे भ्रष्ट राज्य बना दिया, जब तक मैं जनप्रतिनिधि रहा कोई पाप नहीं किया...

Friday, Feb 28, 2025-06:39 PM (IST)

पांढुर्णा (पंकज मदान) : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ शुक्रवार को पांढुर्णा पहुंचे, जहां स्थानीय सरगम टॉकीज में कमलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान जिले के सभी नेतागण उपस्थित रहे। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 10 वर्षों में सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना मध्य प्रदेश।

कमलनाथ ने कहा कि मैं जब तक जिले का जन प्रतिनिधि रहा तब तक मैंने कोई पाप नहीं किया। भाजपा सरकार के प्रतिनिधि लगातार आम जनता के साथ छल कर रहे हैं। वहीं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की और कुछ ध्यान नहीं दे रही है ना ही मध्य प्रदेश में किसी प्रकार का निवेश आ रहा है। युवाओं के स्किल एवं रोजगार पर किसी प्रकार का ध्यान दिया जा रहा है। बेरोजगार युवा दर दर भटक रहे हैं। इस दौरान पांढुर्णा जिला कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता गण उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News