मामूली विवाद में जनपद सदस्य ने लाइसेंसी बंदूक की बट से ठेकेदार पर किया हमला, बेटे समेत गिरफ्तार

Friday, Oct 24, 2025-02:27 PM (IST)

टीकमगढ़ : टीकमगढ़ जिले के जवाहर चौराहे पर शनिवार देर रात साइड न देने को लेकर विवाद हो गया। मामले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जनपद सदस्य इम्तियाज अली ने ठेकेदार अनिल उर्फ बॉबी रावत पर लाइसेंसी बंदूक की बट से हमला कर दिया। हमले में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, रौरैया मोहल्ला निवासी ठेकेदार अनिल रावत अपने दोस्तों के साथ जवाहर चौराहे पर खड़े थे। तभी वहां से जनपद सदस्य इम्तियाज अली अपने बेटे के साथ गुजर रहे थे। साइड न मिलने पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई जो जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में आकर इम्तियाज अली ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और उसकी बट से अनिल रावत के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए आरोपी जनपद सदस्य और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हथियार भी जब्त कर लिया है। घायल ठेकेदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News