श्रेय लेने के चक्कर में ऑफिस बना अखाड़ा, BJP-कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान,जबरदस्त हंगामा

Saturday, Oct 18, 2025-11:07 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा):श्योपुर में श्रेय लेने के चक्कर में  कांग्रेस औऱ बीजेपी नेताओं के बीच बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल सफाई कर्मचारियों के वेतन मुद्दे ने सियासी रूप ले लिया और श्रेय लेने की होड़ में भाजपा-कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए। सीएमओ दफ्तर कुछ समय के लिए अखाड़ा बन गया । सीएमओ दफ्तर के अंदर हुई नेताओं की तीखी बहस ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खिया हैं।

सीएमओ बोले हम कर्मचारियों का वेतन डाल चुके हैं। वेतन के मुद्दे का निराकरण तो डिप्टी कलेक्टर और सीएमओ ने पहले ही हल कर दिया था सब कर्मचारी हड़ताल से भी उठ गए थे। लेकिन श्रेय लेने के चक्कर में सीएमओ कार्यालय राजनीतिक अखाड़ा बन गया, जहां भाजपा और  कांग्रेस के नेताओं बहस करते हुए नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News