सिक्योरिटी गार्ड बना ‘बाहुबली’, पंजीकरण कराने आए युवक को बहुत मारा,फार्मासिस्ट काउंसिल ऑफिस में स्टाफ ने बंद  कमरे में दिया टार्चर

Friday, Nov 28, 2025-04:08 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट काउंसिल के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को एक फार्मासिस्ट विद्यार्थी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्यालय पहुंचा था। युवक सिक्योरिटी गार्ड से निवेदन कर रहा था कि रजिस्ट्रार मैडम से अंदर जाकर मिलने की अनुमति दी जाए। लेकिन आरोप है कि गार्ड ने प्रवेश नहीं दिया, जिसके बाद दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई।

गार्ड ने उसे धक्का दिया और कालर पकड़कर घसीटा-पीड़ित युवक

 

PunjabKesari

पीडित युवक तुषार का आऱोप है कि गार्ड ने उसे धक्का दिया और  उसका कालर पकड़कर घसीटा। कार्यालय के स्टाफ ने उसे बहुत मारा और उसका फोन भी छीन लिया। पीड़ित युवक तुषार इंदौर का रहने वाला है।

कार्यालय  कर्मचारियों पर युवक को कमरे में बंद करके पीटने का आरोप

 

PunjabKesari

आरोप है कि इस छोटे से विवाद के बाद कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने युवक को भीतर एक कमरे में बंद कर लिया और सामूहिक रूप से उसकी जमकर पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक हुई इस घटना से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दूसरे बच्चों ने भी गार्ड पर लगाया बदतमीजी का आरोप

वहीं युवक से हुई इस मारपीट को लेकर दूसरे युवक औऱ युवतियों ने भी मोर्चा खोल दिया। सबका कहना है कि पीड़ित युवक तुषार को बुरी तरह से पीटा गया है। गार्ड ने गलत व्यव्हार किया है। उनका कहना था कि सभी बच्चे नवीनीकरण के लिए कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन स्टाफ कोई सहयोग नहीं कर रहा है। दूसरे बच्चों ने गार्ड पर धक्काशाही का आरोप लगाकर खूब गुस्सा निकाला।

पीड़ित युवक अब मामले की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है। घटना ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की मनमानी और गुंडागर्दी किस हद तक बढ़ चुकी है। वहीं, काउंसिल प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News