दोस्तों को प्लॉट का लालच देकर पति ने पत्नी का कराया Murder, पति के चरित्र पर शक करने की पत्नी को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Thursday, Jan 22, 2026-05:27 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला का पर्दाफाश हुआ है जिसने जिले को हिलाकर रख दिया है। इस वारदात से पर्दा उठने के बाद रिश्तों से भी विश्वास उठता नजर आ रहा है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और एक पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया।

दरसअल छतरपुर  थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी निवासी महिला कोमल यादव की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज की।

पारिवारिक कलह के चलते योजनाबद्ध तरीके से अपनी ही पत्नी की करवाई हत्या

PunjabKesari

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतिका के पति दशरथ यादव ने पारिवारिक कलह के चलते योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी की हत्या करवाई। आरोपी पति ने अपने साथियों को प्लॉट देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम दिलवाया। मृतिका के पति ने अपने दोस्तों को प्लॉट का लालच देकर वो काम करवा दिया जिसके बारे में कोई सोच भी नही सकता।

मृतिका के पति सहित चार आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

पुलिस ने साक्ष्यों व मुखबिर सूचना के आधार पर मृतिका के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दशरथ यादव, अर्जुन श्रीवास, आशीष विश्वकर्मा एवं आरती विश्वकर्मा शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। लिहाजा इस वारदात का खुलासा होने से जहां पति और पत्नी जैसा रिश्ता कलंकित हुआ है वहीं घरेलू कलह कहा तक खतरनाक मोड ले सकती है इसका भी पता चलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News