धमतरी में पागल कुत्ते की दहशत, 11 लोगों को काटकर किया घायल

Thursday, Nov 07, 2024-01:41 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर जिले के आसपास लगे हुए पांच गांव में कुत्ते ने आतंक मचा रखा है जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। धमतरी जिले से लगे ग्राम परसतराई, पोटीयाडीह, लोहरसी, पेंडरवानी, खरतुली गांव से आज काफी संख्या में लोग जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। क्योंकि सभी ग्रामीण आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। इस बीच पागल कुत्ते ने उन सभी पर बारी-बारी से हमला कर दिया जिससे 11 लोग घायल हो गए जो इलाज के लिए धमतरी के जिला अस्पताल में पहुंचे हुए थे।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। पीछे से आकर कुत्ते ने पैर को पकड़ लिया और बुरी तरह घायल कर दिया। ऐसे ही बारी-बारी से कई लोगों को कुत्ते ने काटते हुए। दूसरे गांव भागते हुए पहुंच गया। वहां पर भी कई लोगों को घायल कर दिया। वही घायल हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ भी रही है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि कुत्ते ने बुरी तरह से लोगों को जख्मी किया है। किसी के हाथ में तो किसी के पैर में ऐसे कई हिस्सों में कुत्ते ने बेदर्दी से नोच कर काट कर लोगों को घायल कर दिया है। सभी घायलों का धमतरी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल कुत्ते को पकड़ने और घायल हुए ग्रामीणों को अच्छे से इलाज करवाने के लिए विनती की है।

PunjabKesari

वही ग्रामीणों ने अभी बताया है कि आतंक मचाया हुआ। कुत्ता लगातार आसपास लगे हुए सभी गांव में भागते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहा है और कुत्ते के काटने से हुए घायल लोगों की संख्या बढ़ रही है और लोगों में डर का माहौल है कि अगर वह घर से बाहर निकलते हैं तो कही पागल कुत्ते का कहीं शिकार ना हो जाए। वही प्रशासन अपने स्तर पर शिकायत के बाद पागल कुत्ते को पकड़ने का प्रयास कर रही है। अब देखना यह है कि यह पागल कुत्ता कब पकड़ में आता है और लोगों के मन से डर कब खत्म होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News