भोपाल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल

Saturday, Nov 16, 2024-06:59 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आने वाले ईटखेड़ी इलाके में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार को झगड़ा हो गया। आपको बता दें कि दोनों पक्षों में जमीन के एक टुकड़े को लेकर खूनी संघर्ष हो गया और दोनों ही पक्ष के लोग अपना - अपना मालिकाना हक होने का दावा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दोनों ही पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर गांव में नन्नू लाल पाल की खेती की जमीन है। इस जमीन पर 20 सालों से राजेंद्र मीणा और उसके परिवार का कब्जा है।

PunjabKesari इसी गांव में रहने वाले विनोद मीणा और निवास मीणा की दोस्ती नन्नूलाल से थी नन्नू लाल के कहने पर वह बीते कई दिनों से राजेंद्र मीणा से जमीन मुक्त कराने का प्रयास कर रहे हैं और इसी बात को लेकर गांव के विनोद और राजेंद्र के परिवार के बीच विवाद चल रहा है, शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर मीणा परिवार के दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और एक दूसरे से मारपीट करने लगे, राजेंद्र के परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News