भाजपा पागल हाथी के समान हो गई है, जीतने के लिए किसी हद तक जा सकती है- जीतू पटवारी

Thursday, Nov 14, 2024-02:44 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक) : मध्य प्रदेश की दो विधानसभाओं में कल हुए उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि हमने उपचुनाव के दौरान 100 शिकायतें की। जिसके बाद विजयपुर में आदिवासियों पर गोलियां चलाई गई, महिलाओं पर अत्याचार किया गया। 37 गांव में आतंक मचाया गया।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी एक पागल हाथी के समान हो गई है। बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पावर पॉलिटिक्स में बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष धरने पर बैठ गए। कल रात को बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई। दलितों के घरों में आग लगा दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी मत के अधिकार संविधान लोकतंत्र के विरोधी है लेकिन हम अपना दायित्व ईमानदारी से निभाएंगे।

जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल विजयपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के एजेंट की तरह कार्य करते रहे! कांग्रेस लगातार शिकायत करती रही, किंतु चुनाव आयोग ने भी संज्ञान नहीं लिया! जिसका नतीजा यह उपद्रव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News