गुना में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में नियमों की उड़ी धज्जियां, लोगों की जान पर बनी! 2 अलग-अलग मामले दर्ज
Saturday, Sep 06, 2025-07:52 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर) : गुना शहर में शुक्रवार शाम जुलूस के दौरान दो गंभीर घटनाएं सामने आईं, जिनसे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जयस्तम्भ चौराहे पर जहां एक मॉडिफाइड ट्रैक्टर हथियार का प्रदर्शन करते हुए तेज रफ्तार से स्टंट करता नजर आया, वहीं सराफा बाजार में कानफोड़ू डीजे की गूंज से मकान की छत और पीओपी टूटकर गिर गई। दोनों घटनाओं पर पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयस्तम्भ चौराहे पर हथियार लटकाए ट्रैक्टर से अफरा-तफरी
माथुर कॉलोनी निवासी विवेक सोलंकी ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि 5 सितम्बर को शाम करीब 6 बजे जब वे जयस्तम्भ चौराहे से गुजर रहे थे, तभी जुलूस में शामिल एक मॉडिफाइड ट्रैक्टर (क्रेननुमा बना हुआ) तेज गति और लापरवाही से स्टंटबाजी करता हुआ निकला। ट्रैक्टर पर हथियार लटकाए गए थे और चालक ने एक तरफ का रास्ता पूरी तरह ब्लॉक कर दिया, जिससे लंबा जाम लग गया और एक एंबुलेंस भी फंस गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 223, 125, 126(2), 52/192, 66/192, 184, 198 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
सराफा बाजार में डीजे की आवाज़ से छत गिरी, स्वास्थ्य बिगड़ा
इसी दिन शाम करीब 5 बजे सराफा बाजार इलाके में अनुराग जैन निवासी छोटा जैन मंदिर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि जुलूस में लोडिंग वाहनों पर बड़े-बड़े साउंड बॉक्स लगाकर अत्यधिक तेज आवाज़ में डीजे बजाए गए। लगातार 2–3 घंटे तक कानफोड़ू ध्वनि के कारण उनके मकान और दुकान के कांच तक कांपने लगे और कुछ देर बाद छत व पीओपी टूटकर गिर गई, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ।
अनुराग जैन ने यह भी बताया कि लगातार तेज आवाज़ से उनके कान, सिर और सीने में दर्द होने लगा। जुलूस की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया और एंबुलेंस सहित आपातकालीन वाहन फंस गए।
कलेक्टर के आदेशों की अनदेखी, पुलिस की कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने कहा कि कलेक्टर द्वारा डीजे संचालन पर पहले से आदेश जारी हैं, फिर भी नियमों की अनदेखी की गई। पुलिस ने अज्ञात डीजे संचालकों के खिलाफ मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।