इंदौर में दो बदमाशों ने थाने के अंदर रील बनाकर की वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

Sunday, Aug 04, 2024-07:11 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है, जिसका ताजा उदाहरण हीरानगर थाने के अंदर देखने को मिला जहां दो बदमाश थाने के अंदर पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे जहां उन्होंने एक रील बनाकर वायरल भी कर दी। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक पिछले दिनों एस्ट्रोसिटी एक्ट में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था लेकिन जब वह थाने पर पेश हुए तो उन्होंने वहां पर एक रील भी बना डाली और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

PunjabKesari
 दोनों बदमाशों ने हीरानगर थाने के अंदर ही यह रील बनाई है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं और आम लोगों पर अपना खौफ कायम रखने के लिए इस तरह की रील बनाकर वायरल कर रहे हैं थाने के अंदर रील बनाना यह दर्शाता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है जिन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है।

PunjabKesari
आपको बता दें कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और दोनों आरोपियों ने कान पकड़कर माफी मांगी है, माफी मांगते हुए दोनों आरोपियों ने कहा कि हमने जो रील बनाई उसके लिए हम माफी मांगते और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News