MP में 20 हजार की घूस लेते ही इंस्पेक्टर रंगेहाथ पकड़ा गया, शर्म से छुपाया चेहरा, झुक गई गर्दन!

Wednesday, Dec 03, 2025-03:37 PM (IST)

सतना। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने की कोशिशों के बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सतना जिले में बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सेंट्रल GST विभाग के इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई उनके ऑफिस के पास पूर्व-नियोजित ट्रैप के तहत की गई।

मांगी थी 60 हजार की रिश्वत

लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया के मुताबिक, मझगांव स्थित एक फर्म के मालिक ब्रजेश कुमार शर्मा से टैक्स सेटलमेंट के एवज में आरोपी इंस्पेक्टर ने 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को दी, जिसके बाद बारीकी से प्लान बनाते हुए टीम निगरानी में जुट गई।

डील फाइनल… और फिर दबिश!

कई दौर की बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 20 हजार रुपए पर फाइनल हुई। तय समय पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने पैसे सौंपे, उसी वक्त लोकायुक्त टीम ने मौके पर धावा बोला और इंस्पेक्टर को रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान इंस्पेक्टर शर्म से चेहरा छुपाते नजर आए।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज

लोकायुक्त ने इंस्पेक्टर के ठिकानों पर तलाशी भी ली है। आरोपी एक साल से सतना में पदस्थ था। अब उसे सर्किट हाउस ले जाकर आगे की पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है। टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News