MP में चौंकाने वाला मामला! नाबालिग से एक सिगरेट के वसूल किए गए 2 लाख रुपए
Monday, Sep 01, 2025-05:57 PM (IST)

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग लड़के को सिगरेट पीने की आदत ने दो साल में करीब 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल, नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिसकर्मी का बेटा दो साल पहले मोहल्ले की एक दुकान पर सिगरेट पी रहा था। उसी दौरान इलाके का एक दूसरा नाबालिग उसे देख लेता है। इसके बाद उसने पुलिसकर्मी के बेटे को धमकाना शुरू कर दिया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह घरवालों को पूरी बात बता देगा।
घर में डांट और सजा के डर से पुलिसकर्मी का बेटा चुपचाप पैसे देने लगा। शुरुआत में रकम कम थी, लेकिन समय के साथ ब्लैकमेलर की डिमांड बढ़ती गई। दो साल में नाबालिग पीड़ित अपने ही घर से चोरी करके उस लड़के को करीब 2 लाख रुपये दे चुका है।
पुलिस ने अब इस पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि इस घटना ने बच्चे की मानसिक स्थिति पर भी असर डाला है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।