खजराना मंदिर में तिल चतुर्थी मेले का शुभारंभ, 2 करोड़ के आभूषणों से सजे भगवान गणेशा

1/10/2023 1:26:20 PM

इंदौर(गौरव कंछल): विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का आज से शुभारंभ हुआ है। इस दौरान भगवान गणेश को 2 करोड़ की लागत से स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया और मालवी पगड़ी भी पहनाई गई। कलेक्टर इलैया राजा टी ने गणेशा को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया और निगम प्रतिभा पाल ने ध्वज पूजन किया। बता दें कि तिल चतुर्थी के अवसर पर प्रतिवर्ष खजराना गणेश मंदिर परिषद में यह मेला लगता है।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी निगम प्रतिभा मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान गणेश मंदिर में पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। वही प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान गणेश को सवा लाख तील गुड़ के लड्डू का भोग लगाया जाएगा। वही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से परिसर की निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की चार लाइन एक साथ चलेगी जिसका एक रिंग रोड चौराहे से खजराना मेन रोड होते हुए कालिका मंदिर में रहेगा दर्शन के बाद भक्त पुजारी गणेश होते हुए रिंग रोड से बाहर आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News