प्रेमिका की हत्या करके मथुरा-बागेश्वर धाम में पहचान छिपाकर काटी फरारी, 2 साल बाद पकड़ा गया 20 हजार का इनामी आरोपी

Monday, Dec 22, 2025-06:15 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में 2 साल पूर्व अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर फरार 20 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने कभी बागेश्वर धाम में तो कभी मथुरा में पहचान छिपाकर फरारी काटी। पुलिस को 2 साल चकमा देने के बाद आखिरकार हत्थे चढ़ गया। 

PunjabKesari

20 हजार का इनाम, मथुरा बागेश्वरधाम में काटी फरारी

हत्या के बाद आरोपी मथुरा, बागेश्वर धाम में पहचान छुपाकर अपनी फरारी काट रहा था। उक्त आरोपी पर पूर्व में भी हत्या का आरोपी रहा है। जिसे एसपी अगम जैन द्वारा गठित कोतवाली थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। मामले की जानकारी एसपी अगम जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए दी है।

PunjabKesari

SP ने किया खुलासा

छतरपुर एसपी अगम जैन बताते हैं कि वर्ष 2023 के नोवें महीने में आरोपी गोपाल उर्फ कल्लू रैकवार ने कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने वर्ष 12012 में भी हत्या की थी जिसमें वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 2023 में भी वारदात के समय वह जमानत पर था और वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार था जिसे उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News